Monday, 28 May 2018

 द वेक हिंदी मासिक पत्रिका द्वारा आउट राम जेटी के गंगेश्वर मंदिर में गंगा दशहरा के उपलक्ष में भजन संध्या, गंगा आरती और दीपदान का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आरंभ शोर्यांक ने रावण द्वारा रचित  शिव स्तुति "जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले " गाकर किया तत्पश्चात शुभ्रा त्रिवेदी ने "मानो तो मै गंगा मां हूं, गंगा मैया में जबतक कि पानी रहे " जैसे सुरीले गीत गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वहां उपस्थित श्रद्धालुओं, शालिनी डब्रिवाल, नीतू द्विवेदी, मंजू पोद्दार आदि ने भी भजन  गाकर इस पर्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। मनोज त्रिवेदी व उनके साथ उपस्थित सभी भक्तों ने गंगा आरती  व दीपदान किया। हारमोनियम  पर साथ देने वाले उस्ताद फैयाज खान , तबले पर बाबू भाई व साबिर ने  गंगा आरती के बाद अपना रोजा खोल कर आपसी सोहार्द का परिचय दिया। इस अवसर पर उपस्थित थीं "शाकुन्तल कान्यकुब्ज महिला समिति "की अध्यक्षा शकुंतला तिवारी , रेखा बाजपेई, नीतू द्विवेदी, अमिता पुरोहित, जया दुबे, राजकुमारी कर्नानी, बनिश्री बाजोरिया, ऊषा चौधुरी,सुधा बाजपेई,ओम प्रकाश लड्ढा,  शुभ्रांशु, आभा तिवारी, राधा चौधूरी, राजेश बाजपेई , गणेश धनानिया आदि।कार्यक्रम को सफल बनाने में द वेक की संपादक शकुन त्रिवेदी एवम् राजेश मिश्रा की अहम भूमिका थी।
गंगा घाट पर आरती करते हुए मनोज त्रिवेदी ,शकुन त्रिवेदी व् अन्य



प्यासों   के लिए शरबत हाजिर है 

No comments:

Post a Comment