Enlightening Event.4th July 2012.
'द वेक ' हिंदी मासिक पत्रिका की तरफ से गंगा प्रदुषण के खिलाफ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक नृत्य प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गंगा पर आधारित गानों पर अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तृत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया .
मेहमानों का स्वागत करते 'द वेक' टीम का सदस्य सागर मिश्र |
बीडी मेमोरियल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर उषा मेहता का सम्मान करती संपादक शकुन त्रिवेदी |
'राम तेरी गंगा मैली हो गयी ' गाने पर नृत्य करती लड़की |
'हमरी जेब में दो ही रुपैया' गाने पर डांस करती बच्चियां |
प्रदुषण से त्रस्त ,द्रवित ,क्रोध की विभिषका में जलती गंगा बन सशक्त तांडव नृत्य का प्रदर्शन किया 'द वेक' पत्रिका टीम की फोटोग्राफर शुभ्रा त्रिवेदी ने . |
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ,72 वर्ष के वृद्ध रंजित मल्होत्रा नाच मयूरी नाच गाने पर नृत्य करते हुए . |
आकाशवाणी कोलकता के सीनियर अनाउंसर अनिल कुमार , इस कार्यक्रम के जज, परिणाम घोषित करते हुए . |
नृत्य के विभिन्न रूपों का आनंद लेते नेपाल कांसुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे एवं ताजा चेनल के डायरेक्टर विशम्भर नेवर |
प्रथम पुरस्कार 'सारा अम्बर सारी धरती गंगा जी के नाम ' इस गीत पर नृत्य करने वाले मृणालिनी ग्रुप ' को मिला |
नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे "धवल ग्रुप "को तृतीय पुरस्कार देते हुए |
लोकप्रिय असमियाँ गायक भूपेन हजारिका के गाने 'गंगा बहती है क्यों ' पर सतरंगी ग्रुप ने प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीता . |
रंजित मल्होत्रा को सम्मानित करते हुए नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे |
पूर्व डायरेक्टर आफ पोलिस आर के हंडा , नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे ओडिशी नृत्यांगना सुधा दत्त संपादक शकुन त्रिवेदी सामूहिक चित्र में . |
No comments:
Post a Comment