Wednesday, 29 August 2012

Ganga, fights against pollution

Enlightening Event.4th July 2012.
'द  वेक ' हिंदी मासिक पत्रिका की तरफ से गंगा प्रदुषण के खिलाफ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक नृत्य प्रतियोगिता रखी गयी जिसमे विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गंगा पर आधारित गानों पर अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तृत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया .
मेहमानों का स्वागत करते 'द वेक' टीम का सदस्य सागर मिश्र 
बीडी मेमोरियल इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर उषा मेहता
का सम्मान करती  संपादक शकुन त्रिवेदी 
'राम तेरी गंगा मैली हो गयी ' गाने पर नृत्य करती लड़की 
'हमरी जेब में दो ही रुपैया' गाने पर डांस करती बच्चियां 

 प्रदुषण  से त्रस्त ,द्रवित ,क्रोध की विभिषका में जलती गंगा बन 
सशक्त तांडव नृत्य का प्रदर्शन किया
'द वेक' पत्रिका टीम की फोटोग्राफर  शुभ्रा त्रिवेदी ने .
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ,72 वर्ष के वृद्ध रंजित मल्होत्रा  
नाच मयूरी नाच गाने पर नृत्य करते हुए
.
आकाशवाणी  कोलकता  के सीनियर अनाउंसर अनिल कुमार ,
इस कार्यक्रम  के जज,  परिणाम घोषित करते हुए .
नृत्य के विभिन्न रूपों का आनंद लेते नेपाल कांसुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे
एवं
  ताजा  चेनल के  डायरेक्टर विशम्भर नेवर 

प्रथम पुरस्कार 'सारा अम्बर सारी  धरती गंगा जी के नाम '
इस गीत पर नृत्य करने वाले मृणालिनी   ग्रुप ' को मिला 

नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे "धवल ग्रुप "को तृतीय पुरस्कार  देते हुए 

लोकप्रिय असमियाँ  गायक भूपेन हजारिका के गाने 'गंगा बहती है क्यों '
  पर सतरंगी ग्रुप  ने प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार  जीता  .


रंजित मल्होत्रा को सम्मानित करते हुए  नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे 
पूर्व डायरेक्टर आफ पोलिस आर के हंडा , नेपाल कन्सुलेट चन्द्र कुमार घिमिरे
ओडिशी नृत्यांगना सुधा दत्त संपादक शकुन त्रिवेदी सामूहिक चित्र में .