Tuesday, 13 September 2011
Monday, 12 September 2011
CANCER AWARENESS
a "cancer awareness " program organised by 'THE WAKE' Hindi monthly magazine,
'डी वेक ' टीम , केंसर सर्जन डॉ. विकास अगरवाल ,डॉ सुनील भंडारी के साथ |
पश्चिम बंग "प्रभात खबर "हिंदी दैनिक के प्रभारी कौशल किशोर का सम्मान करते हुएआनंद शर्मा .बायीं तरफ वैठे हुए 'डी वेक ' के प्रबंध संपादक मनोज त्रिवेदी . |
'डी वेक ' के accountant शंकरलाल आचार्य पुलिस कमिशनर का स्वागत करतेहुए |
डॉ विकास अगरवाल का सम्मान करते हुए भरत मिश्र . |
डॉ सुनील भंडारी का सम्मान करते हुए समिरदास |
डॉ. अशोक तिवारी का स्वागत करते हुए 'डी वेक' के समाचार संपादक राजेश मिश्रा |
कैंसर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुयी जिसमे बस्ती के बच्चों ने हिस्सा लिया 'अपने पुरस्कारों के साथ बच्चे' . |
मुफ्त में परीक्षण करते हुए डॉ. विकास अगरवाल |
डॉ सुनील भंडारी मुफ्त सेवा देते हुए . |
इस कार्यक्रम का संचालन शकुन त्रिवेदी ने किया और बताया कि इस आयोजन को करने का उद्देश्य कैंसर की गंभीरता के बारे में लोगो को बताना है , कि इस बीमारी के सामने हम कितने बेबस हो जाते है कि जेब में पैसे होते हुए भी हम अपने लोगो को नहीं बचा पाते |
इस कार्यक्रम मे जिन लोगो ने सहयोग दिया उनके हम आभारी है. गणेश धनानिया , मनोज त्रिवेदी ,शंकर लाल आचार्य ,राजेश मिश्र ,आनंद शर्मा ,भरत मिश्र ,विजय शर्मा ,शिवरतन डालमिया ,निर्मल अगरवाल ,राजीव त्रिवेदी ,शुभ्रा ,सुजीत ,शुभ्रांशु ,शौर्यांक आदि .
इस कार्यक्रम मे जिन लोगो ने सहयोग दिया उनके हम आभारी है. गणेश धनानिया , मनोज त्रिवेदी ,शंकर लाल आचार्य ,राजेश मिश्र ,आनंद शर्मा ,भरत मिश्र ,विजय शर्मा ,शिवरतन डालमिया ,निर्मल अगरवाल ,राजीव त्रिवेदी ,शुभ्रा ,सुजीत ,शुभ्रांशु ,शौर्यांक आदि .
Subscribe to:
Posts (Atom)