Tuesday 24 March 2015

'मुझे जीने दो' कन्या भ्रूण हत्या

 द वेक ' हिंदी मासिक पत्रिका द्वारा कन्या भ्रूण हत्या   ' मुझे जीने दो' पर ' एक इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिताआईसीसीआर सभागार में  आयोजित की  .कार्यक्रम का उद्घाटन महामहिम श्री केशरीनाथ त्रिपाठी ( राज्यपाल पश्चिम बंगाल ) द्वारा किया गया। महामहिम श्री केशरीनाथ त्रिपाठी ( राज्यपाल पश्चिम बंगाल ) ने अपने वक्तव्य में कहा की पहले बेटियां बोझ  समझी जाती थी जब वे शिक्षित नहीं होती थी।  किन्तु आजकल बेटियां शिक्षित होने के साथ -साथ अपने माता-पिता की जिम्मेदारी भी उठाती है, फिर भी  उन्हें गर्भ में मारा जाता है ये हमारे समाज के लिए कलंक है। आपने  अपने वक्तव्य का अंत अपनी चार पंक्तियों ' भ्रूण परीक्षण कही हो रहा ,मृत्यु अजान जान खा जाती है वंश अनुक्रम की अभिलाषा ,कितनी कलियों को मुरझाती , मंगल मानस जब हुआ प्रदूषित ,ढोर उसे चरता आया है। ",के साथ किया।   शास्त्रीय संगीत की मल्लिका गिरिजा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की , पैटन हाउस के चेयरमेन श्री एच पी बुधिया, नेपाल के कंसुल जनरल चन्द्र कुमार घिमिरे ,ताजा चैनल के निदेशक विशम्भर नेवर  , पी आर गोयनका ओंकार बांग्ला चैनल के चेयरमेन आदि विशिष्ठ अतिथि थे। इस कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति 'धवल' द्वारा ' मुझे पंख दे दो ' गीत पर नृत्य  था।  शुभ्रा त्रिवेदी ने 'कोमल है कमजोर नहीं तू शक्ति का नाम ही नारी है '  गाना  गाकर  महिला शक्ति का परिचय देते हुए सबको मुग्ध कर दिया। 
   इस प्रतियोगिता में एशियन इंटरनेशनल स्कूल , बीडीएम इंटरनेशनल ,इंडस वैली ,सेंट स्टीफेन स्कूल, माहेश्वरी बालिका विद्यालय ,सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय ,ज्ञान भारती बालिका विद्यालय ने भाग लिया।  चयनकर्ता,सुरेन्द्र मुंशी ( अवकाश प्राप्त प्रोफेसर आईआईएम)  सायरा शाह हलीम (रंगकर्मी ) डॉ सुधा दत्ता (ओडिशी नृत्यांगना )श्रीमती शकुंतला तिवारी (अध्यक्ष ,शाकुन्तल महिला कान्यकुब्ज समिति ) ने नृत्य प्रतियोगियों  की   नृत्यकुशलता के आधार पर प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार का चयन किया।    सुप्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी  ने प्रथम पुरस्कार  अपराजिता ग्रुप ( बीडीएम इंटरनेशनल स्कूल)    , दितीय पुरस्कार आदिवित्या ग्रुप (इंडस वैली )  तृतीय पुरस्कार (महेश्वरी बालिका विद्यालय ) के चिरैया ग्रुप  के बच्चों को   दे कर कार्यक्रम की गरिमा को चार चाँद लगा दिया। इस अवसर पर स्वागत भाषण मनोज त्रिवेदी (प्रबंध संपादक 'द  वेक' ) ने दिया ,कार्यक्रम का संचालन 'द वेक ' पत्रिका की संपादक शकुन त्रिवेदी द्वारा किया गया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभ्रांशु त्रिवेदी ,शौर्याँक ,राजेश मिश्रा ,शिवरतन डालमिआ निर्मल अग्रवाल सुजीत आदि की अहम भूमिका थी।    
कन्या भ्रूण हत्या के विरुद्ध  जागरूकता लाने  लिए 'द वेक' हिंदी मासिक पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम  'मुझे जीने दो '   की झलकियाँ। 









































Dhaval Dance group choreographed by Shubhra Trivedi 

Dhaval Dance group choreographed by Shubhra Trivedi 


Dhaval Dance group choreographed by Shubhra Trivedi 

BDMI School's powerful act .


Indus Valley Children  performing dance
" Agle janam Mohe bitiya na kijo 

Arundhati group from Gyan Bharti Balika Vidyalay 



Children of Maheshwari Balika vidyalay " O ri Chiraiya" 





Jwell group from St. Stiffen  School.







Winner of the competition , BDMI & Indus Valley school.

Winner of the competition , BDMI & Indus Valley school.


Odishi dancer Dr. Sudha Dutt with Shakun Trivedi 





Chiraiya group stood third in dance competition ready for shoot with trophy 




Judges 



 contestant 

Prize distribution 


Adarniya Appa ji ( Padam vibhushan Girija devi, Classical singer )
Dr. Sudha Dutt , Shubhra Trivedi with me & my mother in law.

धवल ट्रॉफी के साथ 





No comments:

Post a Comment